


भोपाल में हुआ जनदिव्यपुष्प (जे .डी .पी.) प्रोडक्शन का द -फैशन यूनिवर्स 2023, रैंप पर भारत भर से आईं मॉडल्स ने बिखेरा जलवा
भोपाल के सिल्वर इन होटल में हुए एक बेहतरीन फैशन-शो के चलते दर्शकों की भीड़ का ठिकाना ही नहीं मिल रहा था, क्योंकि उस रात होटल में जनदिव्य प्रोडक्शन का द -फैशन यूनिवर्स 2023 शुरू हुआ। शो के मुख्य अतिथि श्री पी.सी. शर्मा जी | जिसका अयोजक मिस किरण ठाकुर है | श्री ईशान खान और अफनान अब्बासी द्वारा समर्थित | जिसमें भारत भर से आईं मॉडल्स ने हिस्सा लिया। प्रोडक्शन हाउस के इस शो में इंडिया के टॉप मॉडल्स शामिल हुए। शो में कई मॉडल्स ने रैंप पर अपनी अदाओं से दर्शकों के साथ-साथ निर्णायक (जजों) के भी दिल जीत लिए। कठिन चुनाव के बाद जजों ने शो की विनर मिस तमन्ना मालविया एवं मिसटर फरमान खान, श्रीमती विजेता डॉ. चारु मिश्रा प्रथम रनर अप मिसेज वेनीता राव, द्वितीय रनर अप मिसेज मुस्कान, किड्स विजेता हर्षराज राजपूत प्रथम रनर अप पूरवी गुरुकिले , द्वितीय रनर अप अज़ान खान को चुना ।



हालांकि शो में एक से बढ़कर एक बेहतरीन मॉडल्स ने रैंप पर अपनी अदाओं का जादू बिखेरा, लेकिन उनमें से दो मॉडल्स सोने पर सुहागा बनकर सामने आईं। फैशन शो में सभी मॉडल्स को अलग-अलग टाइटल्स से नवाजा गया। इस दौरान फैशन शो में तब रौनक का ताज लगा जब मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल के मशहूर मॉडल अनस खान और मनीषा शर्मा शामिल हुए, उन्होंने शो में आईं सभी मॉडल्स को फिजिकल्स ओपिनियंस एवं स्टाइल फैशन पर्शनलिटी द्वारा परखा, जिसमें सभी मॉडल्स ने हिस्सा लिया। बता दें जनदिव्य प्रोडक्शन के इस फैशन शो में देश भर से 40 मॉडल्स शामिल हुए। इसके साथ ही भोपाल से जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट सलोनी राजपूत, आर्या राजपूत, ज्योति राय , वेनिता फोटोग्राफर रोहित, शो में शामिल हुईं। फैशन शो के माध्यम से देश भर से आईं मॉडल्स को मध्यप्रदेश में एक अलग पहचान मिली।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)

