बढ़ापुर: नगर की सीमा से सटे मौजा कोटज्वाना में एक ठेकेदार ने दबंगई दिखाते हुए आम के एक हरे भरे बाग को काट डाला। सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम ने ठेकेदार के नाम चन्द पेडों का जुर्म काट कर अपने कार्य की इतिश्री कर ली। इस बाबत वन संरक्षक मुरादाबाद द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही की बात कही गई है।
नजीबाबाद वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाली साहुवाला वन रेंज में ना वन्य जीव सुरक्षित है नाही वन सम्पदा। वन विभाग के के कर्मचारियों के संरक्षण के चलते वन माफियाओं के हौंसले अब इतने बुलन्द हो चुके हैं कि यह माफिया किसान के खेतों में खड़े हरेभरे पेड़ो को भी काटने से नही चूक रहे हैं। ताजा मामला मौजा कोटज्वाना का बताया जा रहा है। जहाँ पर किसान सरदार बलकार सिंह द्वारा अपने खेत मे आम के करीब 40पेड़ों का एक बाग लगाया गया था। परन्तु किसी कारणवश किसान सरदार बलकार सिंह ने अपनी कृषि भूमि जिस पर आम का हरा भरा बाग़ खड़ा था। उसको अर्जुन पुत्र स्व0 उमेश यादव व उसके एक साथी को बेच दिया। जिसके बाद उक्त बाग़ को गुरुवार को नगीना धामपुर मार्ग पर पड़ने वाले गांव तिबड़ी के एक ठेकेदार द्वारा आम के हरेभरे फलदार पेड़ो को काट दिया गया। सूचना मिलने पर अर्जुन यादव मौके पर पहुचे औऱ ठेकेदार से बात की तो ठेकेदार बगले झांकने लगा। जिसके बाद पता चला कि अर्जुन के पार्टनर द्वारा बाग़ को बेचा गया है। परन्तु ठेकेदार की दबंगई का आलम यह था कि उसके द्वारा न तो पेड़ो का परमिट बनवाया गया न ही रवन्ना निकासी औऱ पेड़ो पर आरा चलवाकर उक्त पेड़ो को जमीदोंज कर दिया गया। सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम में वन रक्षक इरफान व विनोद ठेकेदार को रेंज कार्यालय ले गए। विभागीय सूत्रों की माने तो रेंज कार्यालय पर ठेकेदार द्वारा साहुवाला वन रेंजर मोतीलाल ने चन्द पेड़ों का जुर्म काट कर अपने कार्य की इतिश्री कर डाली। जिसके चलते ठेकेदार के हौंसले इतने बुलंद है कि ठेकेदार किसी भी तरह के हरेभरे पेड़ों को काटने की खुलेआम चुनोती दे रहे है।
इस बाबत जब वन संरक्षक मुरादाबाद रमेशचन्द्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नही यदि इस प्रकार का मामला है तो जांच कर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)