मॉडल कविता गुप्ता जम्मू कश्मीर की रहने वाली है बिजनेस वूमेन भी है इनकी माता का नाम मधु गुप्ता और पिता का नाम सुभाष गुप्ता है कविता की प्रारंभिक शिक्षा डलहौजी पब्लिक स्कूल से हुई और ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज से हुई कविता गुप्ता का शुरू से ही एक्ट्रेस बनने का ख्वाब था, वह एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई जाना चाहती थी लेकिन ऑफिसर बनाना चाहती थी, उन्होंने मां के कहने पर के ए एस की कोचिंग की पर दिल में आर्टिस्ट बनने का ख्वाब था कॉलेज में भी जब परीक्षा में जाती थी तो बन ठन कर जाती थी, के ए एस की कोचिंग के दौरान उनके एक मित्र ने उन्हें सट्रिक्स फैशन शो में हिस्सा लेने को बोला तो उन्होंने सारी रात सोवा की पार्टिसिपेट करें या नहीं, एक तरफ उनकी मां का सपना था और दूसरी तरफ उनका अपना सपना फिर उन्होंने सोचा कि इतना सुनहरा अफसर मिला कविता गुप्ता को इतना सुनहरा अवसर मिल रहा है तो वो यूएस शो मैं हिसा ली फिर उसके बाद उनका हिमाचल की मैगजीन मेन कवर फोटो लगा उससे वाहन और भी प्रीरिट हुई
फिर उन मुंबई जाने का सोचना और वाहन मुंबई आई शूरू मैं बॉट धुंधने कि हुआ फिर वाहन रोज ऑडिशन देने जाति रेहती थी फिर उन्हे ऐड शूट मैं काम करने का मौका मिला और उसके बाद उन सीरियल मैं कैमियो किया एयर वेबसीरीज मैं भी काम किया वाहन चाहता हूं की हर इंसान को अपने सपने शुद्ध करने वाले ऐप क्यों कार्य को नहीं कर सकते जिसमे आपकी रुचि ना हो कविता गुप्ता के सपनों को साकार करने में परिवार वाले ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं परिवार के सपोर्ट से कविता गुप्ता अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है।
(RIHAN ANSARI 9927141966)