किरतपुर। अग्रवाल महिला सभा व अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन परिवार ने मिलकर महाराजा अग्रसेन महाराज की जयंती व शारदीय नवरात्रि के कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अनूपा गोयल व समाजसेवी अंजलि गोयल ने दीप प्रज्वलित कर किया। महाराजा अग्रसेन जी की आरती की। माता रानी के भजन कीर्तन किया।सभी महिलाओं ने माँ के भजनों पर खूब नृत्य भी किया। अतिथियों का महामंत्री मीना अग्रवाल जी ने पटका व जिला अध्यक्ष रितू अग्रवाल जी ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में अग्रसेन महाराज की अपने 18 गोत्र के साथ नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। डांडिया ग्रुप डांडिया सखियाँ व डांडिया क्वीन ने बहुत ही अच्छी प्रस्तुति की ।जिलाध्यक्ष रितू अग्रवाल जी ने बताया आज का दिन अग्रसेन जयंती व नवरात्रि के आरंभ होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। कार्यक्रम में बच्चों को आकर्षक उपहार दिए गए। कृति, मीना अनु, नीति, बबिता, हनी, सुधावर्त द्वारा बहुत सुंदर दरबार सजाया। प्रसाद की व्यवस्थाअंजू, रेणुका, सरिता, सुधावर्त ने की। सभी ने मिलकर डांडिया का आनंद लिया।मानसी, प्रियंका, श्वेता, कुमकुम अग्रवाल, रेणुका गोयल, मीना आदि पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे योगदान दिया। जिलाध्यक्ष रितू अग्रवाल जी ने सभी को धन्यवाद दियाव सफल कार्यक्रम की बधाई दी।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)