नजीबाबाद। महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन परिवार द्वारा वैश्य वृद्ध जोड़ों को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया।
रविवार को अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की नगर अध्यक्ष तनु गोयल के आवास पर अग्रसेन जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल एडवोकेट एवं युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में शादी की सालगिरह को 50 वर्ष पूरे करने वाले राम कुमार अग्रवाल / कुसुम लता अग्रवाल व रामावतार अग्रवाल / विमला अग्रवाल आदि वृद्ध जोड़ों को अंग वस्त्र पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया।
समाज के काव्या मित्तल, कर्ण प्रिया अग्रवाल, आराध्या गोयल, प्रकृति अग्रवाल, पूर्वी अग्रवाल, आराधना गोयल आदि बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए। बच्चों को भी प्रतीक चिन्ह व उपहार भेंट किए गए। जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि जिस घर में बुजुर्गों का सानिध्य होता है वहां हमेशा खुशहाली होती है। नगर अध्यक्ष तनु गोयल ने कहां की बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। डॉक्टर वर्षा विशाल अग्रवाल ने कहा कि वृद्धजन छायादार वटवृक्ष के समान हैं। जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल एडवोकेट, युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल, नगर अध्यक्ष तनु गोयल, जिला महामंत्री तुषार अग्रवाल, महिला जिला महामंत्री डॉक्टर वर्षा अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, हिमांशु तायल, आलोक अग्रवाल, चित्रांश अग्रवाल, आयुष बंसल, धीरज अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, पंकज अग्रवाल आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)