
बढ़ापुर: संत गुरु रविदास एवं डॉ भीमराव अंबेडकर विकास समिति के सदस्यों ने चांदपुर शुगर मिल में गांव से एक एक व्यक्ति की नियुक्ति सहित अन्य मांगों का केंद्रीय गृहमंत्री के नाम संबोधित 14 सूत्रीय मांग पत्र थाना अध्यक्ष बढ़ापुर को सौंपा।
मंगलवार को सन्त गुरु रविदास एवं डॉ भीमराव अंबेडकर विकास समिति के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष हरिसिंह भारती व हरेंद्र कुमार राठौर के नेतृत्व में थाना बढ़ापुर पहुँच कर विभिन्न मांगों का माँग पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम सम्बोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष बढ़ापुर सुमित राठी को सौंपने पहुँचे। मांग पत्र में विकास समिति द्वारा मांग की गई कि जिला बिजनौर की सभी ग्राम पंचायतों में से एक एक व्यक्ति को बिंदल शुगर मिल एवं डिस्टलरी यूनिट में नोकरी दिलाई जाए। वोटर नशा मुक्त समाज संकल्प,संगठन के नाम पर जिला बिजनौर में किसी उपयुक्त स्थान पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की स्थापना,उमर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड संस्थान को पुन चालू कराया जाए,जनपद के सभी सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का अंग्रेजी माध्यम पर शुरू किया जाए, शिक्षा और चिकित्सा सभी के लिए एक समान हो,मुरादाबाद मंडल के समस्त जिलों की समस्त चीनी मिलों,स्कूलों आदि में चलने वाले बस ट्रक आदि को ओवरलोड व अवैध संचालन बंद कराया जाए मजदूरों के परिवार से किसी एक को रोजगार सरकारी या निजी क्षेत्र में दिलाया जाए आदि मांगो सहित मांग पत्र थानाध्यक्ष सुमित राठी की गैर मौजूदगी में उपनिरीक्षक मलखान सिंह को सौंपा। इस अवसर पर विनीत कुमार,दिनेश कुमार भारती,रवि कुमार,आर्यन राठौर,रामपाल सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)