सर सैयद डे पर रोशनी से जगमगाया फ़ूड महल रूफटॉप रेस्टोरेंट!
एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज व सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार नागर ने सर सैयद डे पर एएमयू में शिक्षा की सौग़ात को बताया अनमोल।
विशिष्ट अतिथि अरीब अहमद अंसारी ने साझा की एएमयू से जुड़ी यादे!
सदियों में पेदा होती है सर सैयद जैसी शक्सियत! डॉक्टर आमिर अतिक़
सर सैयद डे के मोके पर विश्व भर में इस अवस्र को बहुत धूम धाम से मनाया जाता हे और सर सैयद द्वारा दी हुई शिक्षा की उपलब्धियों को याद किया जाता है! सामाजिक संस्था आज़ाद फ़ाउंडेशन सोसाइटी द्वारा इस पार्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया जिसने मुख्य अतिथि ऐडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज व सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार नागर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ फ़िज़ियोथेरेपिस्ट एएमयू से डॉक्टर आमिर अतिक,कंपनी प्रोसिकयूटर भारत सरकार मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफ़ेयर्स.न्यू दिल्ली से अरीब अहमद अंसारी ने शिरक्त की और बढ़ी तादाद में अलिग महिलाओं और बच्चियों ने सर सैयद डे मनाया!
अनेकों प्रकार के फ़न गेम,क्विज,बेतबाज़ी अंतःक्षरी हुई जिसमे जीतने वाले को इनाम भी दिया गया। कार्यक्रम में अतिथियों में पूनम सिंह पत्नी एडीजे रघुवेंद्र मानी,संस्था की प्रेसिडेंट शाहनीला सिद्दीकी,कार्यक्रम कॉर्डिनेटर सूफ़िया जावेद,मशहूर ग़ज़ल गायक नोशद मंज़र,फ़ूड महल के मालिक मुदस्सिर ख़ान,भूरा ख़ान,,कार्यक्रम कमेटी मेम्बर ज़फ़र महमूद,शाइस्ता कमर,जेबा ख़ान,रूबी शिराज़,एडवोकेट मोहम्मद शाकिर,एडवोकेट दिवेश गोतम,स्पा इनाम वारसी,काशीबा अरीब,अलीज़ा ओबैद,मरयम व समरीन आबिदीन आदि ने शिरक्त की कार्यक्रम का संचालन आज़ाद फ़ाउण्डेशन की सचिव शाज़िया सिद्दीक़ी नें किया !
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)