शिव मंदिर एवं चामुण्डा के स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा कर कराई मूर्तियों की स्थापना
हरिद्वार के शांतिकुंज से आए ब्राह्मणों द्वारा कराई गई पूजा अर्चना
रिर्पोट नसीम अहमद
स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम माहूपुरा में शिव मंदिर में देव आदिदेव महादेवजी की मूर्ति एवं चामुंडा देवी के मंदिर में माता काली की मूर्ति की भी स्थापना पूरे विधि विधान के साथ कराई ।हरिद्वार के शांतिकुंज से आए ब्राह्मण महारूद्र एवं छत्रपाल सिंह के द्वारा सर्व प्रथम क्षेत्र एवं ग्राम में सुख शांति की कामना करके महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई । मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ एवं प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्तियाँ स्थापित की गई । मूर्ति स्थापना का कार्य बुधवार 18 अक्टूबर नवरात्रों के पावन पर्वो में प्रातः 7 बजे से लेकर शाम पाँच बजे तक सम्पन्न हुआ । इसमें मौजूद ऋषिपाल त्यागी,
डाॅ० खुशीराम सिंह, भूदेव त्यागी,
अतुल कुमार त्यागी, गिरिश त्यागी,
सुनील कुमार, भूतपूर्व प्रधान नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/