नगीना :—नगीना विधानसभा में थाना कोतवाली देहात के ग्राम शादीपुर में पहुंच कर रामलीला मंचन का उद्घाटन नगीना लोकसभा संभावित प्रत्याशी रोशन लाल जी ने श्रीराम जी मूर्ति के आगे दीपक प्रज्वलित करके किया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और सभी कार्यकर्ताओं ने आज के मुख्य अतिथि का फूलों की माला से स्वागत किया। । रामलीला में श्री रामचंद्र जी के आदर्श पर चलने का आवाहन करते हुए रोशन लाल जी ने कहा, कि रामायण मानव जीवन को उन्नत बनाने की दिशा में हमें प्रेरित करती है, जिसे हमें आत्मसात करना चाहिए। ताकि मानव जीवन में सर्वांगीण विकास संभव हो सके। तथा हम समाज में सामाजिक समरसता बनाने में सहयोगी हो सके।
इसमें रामलीला कमेटी के कार्यकर्ता ब्रज बहादुर सिंह, विपिन कुमार, विनीत मौर्य ,रोहित कुमार, राम बहादुर कश्यप, कुड़वा कश्यप ,सत्यवीर सिंह, नितिन प्रताप मौर्य, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)