
देश के सबसे प्रतिष्टित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में से एक “मिस इंस्पिरेशन इंडिया” ग्रुप द्वारा आयोजित “Miss & Mrs Charm of India, season-2”, 2021, का ख़िताब पाने का एहसास यक़ीनन अभूतपूर्व होता है। यह अनुभूति होती है अपनी खूबसूरती और बुद्धिमता को साबित करने की, उसके जरिये अपनी पहचान बनाने की |
देश की राजधानी नई दिल्ली में क्रेजी क्रिएटर एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित किये गये “ “Miss & Mrs Charm of India, season-2”, 2021” में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसमे बिहार की Miss Ekta Shree, पटियाला की Mrs. Shelly Prashar, ने सबको पछाड़ते हुए, जब विनर का टाइटल हासिल किया तो उनके चेहरे की चमक देखने लायक थी | इस प्रतियोगिता में कई राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया |
शो की Co-Director मिसेज़ प्रीत वालिया, व Advisor मिसेज़ कंचन पोरवाल ने इस इवेंट को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं रहने दी |
डॉ. स्नेहलता, मिसेज़ जोयस गोम्स ( परफेक्ट मिसेज़ इंडिया 2019), मिस शरीन अरशद ( Miss & Mrs Charm of India, season-१), मिस प्रियंका रॉय (मिस इंस्पिरेशनइन्स्पिरतिओन यूनिवर्स दिवा ) व मिस्टर स्टीव राइट (मिस्टर इंस्पिरेशन- उप विजेता) ने सही प्रतिभागियों को उनके टैलेंट के आधार पर आँका |
शो के डायरेक्टर मनीष जैन ने बताया की वो नए टैलेंट को प्रमोट करने के लिए ऐसे ही कुछ और शो जल्द ही लेकर आ रहे हैं जिस से नए टैलेंट को एक सही व उचित प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराया जा सके | साथ ही टॉप ३ विजेताओं को उनके दुबई शो में डायरेक्ट एंट्री का मोका भी मिलेगा | उन्होंने ये भी बताया की सभी प्रतिभागियों को जल्द ही टीवी शोज, म्यूजिक विडियो, प्रिंट शूट, टीवी कमर्शियल सहित कई प्रोजेक्ट्स में काम करना का मोका मिलेगा |



















(RIHAN ANSARI 9927141966)