

नजीबाबाद। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन पूर्ण गणवेश में परंपरागत ढंग से निकाला। हिंदू संगठनों और समाजसेवी संस्थाओं ने पथ संचालन पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।
स्वयंसेवकों ने पथ संचलन आरएसएस के संस्थापक केशवराव बलिराम हेडगेवार को नमन कर तथा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और ध्वज वंदन कर प्रारंभ किया। पथ संचलन एमडीएस स्कूल से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो को होते हुए एमडीएस स्कूल पर पहुंचकर संपन्न हुआ। छोटे-छोटे स्वयंसेवक व आर एस एस बैंड आकर्षण का केंद्र रहा। पथ संचलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। स्वयंसेवकों ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना विजयदशमी पर्व के अवसर पर हुई थी। वक्ताओं ने हिंदुत्व पर बल देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता के उत्थान के लिए युवा आगे आएं और राष्ट्र निर्माण हेतु सभी आहुति दे । उन्होंने कहा कि हिंदुओं को संगठित करने के लिए आरएसएस अहम भूमिका निभा रहा है। पथ संचलन को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े रहे। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। पथ संचलन में संचालक मालनी नगर विपिन महिंद्रा, आदित्य अग्रवाल, अर्पित मेहरा, विशाल खन्ना, अक्ष कौशिक, आशीष राजपूत, नकुल अग्रवाल, बिट्टू भटनागर, गौरव शर्मा, नमन, निराला, मिथुन भारती, पंकज अग्रवाल, सुनील वर्मा, हेमंत अग्रवाल, राजीव आदि स्वयंसेवक रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)