

बढ़ापुर: खो नदी के किनारे एक खेत मे मिट्टी का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी को पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम पकड़ कर थाने ले आये। जहाँ पर हल्का लेखपाल की तहरीर पर खेत स्वामी व जेसीबी स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली खो नदी में खनन के पट्टे आवंटन होने के बाद भी अवैध खनन के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है। सोमवार को बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मौजा शाहअलीपुर कोटरा में मुन्नू पुत्र लटूरी सिंह निवासी नरोलोपुर थाना नगीना देहात की कृषि भूमि है जोकि खो नदी के किनारे आ रही है। जहाँ पर मुन्नू सिंह द्वारा खेत से मिट्टी की ऊपरी परत को हटा कर अपने दूसरे खेत में डाल रहा था। जिसकी सूचना किसी व्यक्ति द्वारा उपजिलाधिकारी नगीना व थाना बढ़ापुर पुलिस को दी गई। सूचना पर उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए। राजस्व विभाग की औऱ से राजस्व निरीक्षक दीपक कुमार त्यागी,जितेंद्र सिंह हल्का लेखपाल प्रेमपाल सिंह ने मोके पर पहुच कर अवैध खनन कर रही जेसीबी को पकड़कर थाना बढ़ापुर ले आये। जहाँ पर हल्का लेखपाल प्रेमपाल सिंह की तहरीर पर खेत स्वामी मुन्नू सिंह व अज्ञात जेसीबी स्वामी के खिलाफ सम्बंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बढ़ापुर सुमित राठी ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर टीम को मौके पर भेज कर जेसीबी को जब्त किया गया है। हल्का लेखपाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर खनन अधिकारी को सूचित किया गया है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)