प्रेम में पड़ी युवतियों को देखा कभी…!?
या कभी उन महिलाओं को जो
एक उम्र गुजर जाने के बाद,
किसी के प्रेम में पड़ जाती हैं…..!!
जो जवानी में नहीं मिलता,
उन्हें बाद में सब मिल जाता है,
वह सब जब
किसी से प्रेम हो जाता है,
वे खिल जाती हैं,
युवतियां जैसे
कमल की कली थीं
और खिल जाती हैं,
फूल बन जाती हैं…!!
महिलाएं अपने स्वभाव में आ जाती हैं,
चंचलता,
अल्हड़पन
और मस्ती,
उनके होंठ गुलाब की
पंखुड़ियों जैसे हर पल
मुस्कान से भरे रहते हैं…..!!
यौवन का चरम पर होना,
मानों संकेत दे रहा
कि वह प्रेम में है,
और खुशी छिपाए नहीं छिप रही….!!
वहीँ महिलाओं को मोहब्बत
होने के बाद बोलने में
आ जाती है मधुरता..
वे पूरी प्रेममय हो जाती है,
खोई रहती है सपनों में..
वह चाहती है खुलकर जीना,
और साथ ही चाहती हैं,
अपने एहसास बता दे,
जिसके साथ वह प्रेम में है…!!
हॉ मुझे तुमसे प्रेम है…..!!
शिखा..
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)