बढ़ापुर: सड़क निर्माण में भारी अनियमित व खराब सामग्री लगाने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित ग्रामीणों के विरोध के बाद सड़क निर्माण का कार्य बंद कराया गया ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि अगर अभियंता के सड़क निर्माण पर रोक लगाने के बावजूद भी ठेकेदार अपनी हतकर्मिता दिखाते हुए जबरन सड़क का निर्माण कर रहा था।
थाना क्षेत्र के ग्राम शाह अलीपुर कोटरा में ब्लॉक स्तर से करीब 100 मी सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जाना था गांव के अंतिम छोर पर बने माता रानी के मंदिर से पूरण सैनी के मकान तक 100 मीटर सीसी सड़क सड़क के लिए करीब 10 लख रुपए की लागत बताई गई थी जिस पर ब्लॉक द्वारा कार्य आदेश मिलने के बाद ठेकेदार नंदकुमार द्वारा सड़क पर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया था बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा 100 मीटर सीसी सड़क के बेस के स्थान पर दो ट्राली बजरी मंगा कर मिट्टी पर फैला दी गई जिसके बाद सड़क निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गई परंतु क्षेत्र पंचायत सदस्य हृदय चौहान द्वारा ठेकेदार से बेस बनाने में साइड में बनाई जा रही नाली की चार इंच मोटाई में सीसी डालने पर बहस शुरू हो गई जिसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा सड़क में हो रही धांधली की शिकायत जिले के आला अधिकारियों से कर दी गई। इसके बाद शिकायत की जांच करने मौके पर पहुंचे अवर अभियंता दिनेश कुमार ने सड़क निर्माण में अनियमकता पाए जाने पर सड़क निर्माण पर रोक लगा दी। परंतु ठेकेदार नंदराम अपनी हट धर्मिता दिखाने से बाज आने को तैयार नही था। गुरुवार को देर रात ठेकेदार द्वारा निर्माण सामग्री मंगा कर शुक्रवार को सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया। सड़क निर्माण की खबर मिलते ही क्षेत्र पंचायत सदस्य ह्रदयेश चौहान सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुँचे औऱ निर्माण कार्य को बंद करा दिया। तबतक ठेकेदार करीब 4 मीटर सड़क का निर्माण कर चुका था। सड़क निर्माण का कार्य रुकने पर ठेकेदार द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य पर आरोप लगाने शुरू कर दिये। परन्तु ग्रामीणों व क्षेत्र पंचायत सदस्य के विरोध के बाद ठेकेदार काम बंद कर मौके से रफ़ूचक्कर हो गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा बताया गया है कि नितिन कुशवाहा द्वारा की गई शिकायत की जांच करने पहुँचे अवर अभियंता दिनेश कुमार ने जांच उपरांत सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाई थी। क्योंकि सड़क निर्माण के लिये ठेकेदार द्वारा ना ही बेस बनाया गया था औऱ नाही नालियों को सही बनाया गया नाली में चार इंच सीसी के स्थान पर दो इंच सीसी डालकर कार्यपूर्ति कर दी गई है। जिसके बाद शुक्रवार को ठेकेदार काम पूरा कर भागने की फिराक में था। जिसकी शिकायत किये जाने के बाद काम बंद किया गया है।
इस बाबत जब खण्ड विकास अधिकारी कोतवाली ऋषिपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत की जांच कराकर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)