चौदस पर हुआ माता रानी का गुणगान, मातारानी के जागरण मे झूमे भक्त
नजीबाबाद। प्रजापति युवा संगठन द्वारा चौदस के अवसर पर मोहल्ला मकबरा स्थित गीता भवन मंदिर में माता रानी का जागरण कराया गया। पंडित भोला शंकर शास्त्री द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कराई गयी। जिसके बाद माता रानी की अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। जागरण में बाहरी कलाकार बुलंदशहर से अर्जुन वासू, बिजनौर से संदीप शर्मा, काशीपुर से देव तोमर एवं नजीबाबाद के प्रसिद्ध गायक राजू पंजाबी ने अपनी अपनी भेंट सुनाई। भजन गायको द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों से माता रानी का गुणगान किया गया। कलाकारों ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और जागरण के माहौल को भक्तिमय कर दिया। माता रानी का भव्य एवं दिव्य दरबार सजाया गया एवं आकर्षित विद्युत साज – सज्जा की गई। भक्त भक्ति में लीन होकर माता के भजनों पर नृत्य करने लगे। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। आरती के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सौरभ कुमार, तरुण प्रजापति, देवेंद्र प्रजापति, प्रदीप कुमार, सागर, शानू, दिनेश, विपिन कश्यप, आयुष, ऋषभ, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, आदित्य अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, हर्ष शर्मा आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)