बल्देव(मथुरा)। बलदेव में कटारा सेवा सदन में अग्रवाल समाज सेवा समिति के तत्वावधान में विभिन्न भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनी कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी व माता लक्ष्मी जी के चित्र पर मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी श्रीकृष्णा नन्द महाराज, संत स्वामी सत्यमित्रानन्द महाराज ने दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि कुं महेंद्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास, कोसीकलां चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल, राया चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, बलदेव चेयरमैन डॉ मुरारी लाल अग्रवाल, विपिन कुमार गर्ग मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, हितेश जिंदल का स्वागत सम्मान अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, बौली सेठ, विनोद गर्ग, बांके लाल गोयल, राकेश गर्ग, संजीव अग्रवाल, के के अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, तुलसी राम अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में वयोवृद्ध जन सम्मान, वयोवृद्ध माता सम्मान, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान व लकी ड्रा का आयोजन भव्य तरीके से हुआ। युवा अग्रवाल समाज सेवा समिति व युवा अग्रवाल कलब द्वारा हुईं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। वक्ताओं चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल, चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, चेयरमैन डॉ मुरारी लाल अग्रवाल ने अग्रवाल समाज को समाज की एकजुटता पर बल देकर सक्रिय राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। इस दौरान मुकेश अग्रवाल, सुरेश चन्द अग्रवाल, छैल बिहारी गोयल, प्रशान्त अग्रवाल, रजत अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल आदि थे। अध्यक्षता जगदीश प्रसाद गर्ग ने संचालन पवन गोयल ने किया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)