सुमी जैन को राष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
राष्ट्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन (नई दिल्ली )से समाजसेवी मनीषा जैन को (सुमी)को संगठन की जिलाध्यक्षा की कमान सौंप दी गई है.सभी स्वयंसेवी संगठनों ने उन्हें दी बहुत-बहुत शुभकामनाए दी है.
अब कमजोर नहीं है बेटियां, हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही.
ललितपुर- समाज में कुछ ऐसे माता-पिता भी होते हैं .जो बेटे और बेटियों में अंतर नहीं समझते हैं। हर माता-पिता की यही तमन्ना रहती है. कि उसके बच्चे कुछ करके दिखाएं। अरविन्द सिंघई (कुम्हेड़ी) वाले ऐसे सौभाग्यशाली पिता हैं। जिनकी बेटी सुमि जैन को राष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जनपद ललितपुर की एक होनहार बेटी सुमी जैन को अभिनय शिक्षा, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोई भी बेटी तभी आगे बढ़ सकती है जब समाज और परिवार के साथ हो.
जन परिषद की वीमेन विंग का प्रांतीय सचिव एवं ललितपुर चैप्टर की वीमेन विंग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया था। वे जन परिषद की ब्रांड एम्बेसेडर भी है।
वह मिस बुंदेलखंड रनर अप व इंडियन बेस्ट अचीवमेंट अवॉर्ड यंग बेस्ट अचीवर अवार्ड, फायर बॉक्स इंटरनेशनल बुक्स ऑफ वलुंड रिकॉर्ड से नवाजी जा चुकी है। जनपद की बेटी के अभिनय कला क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन से न केवल जनपद का नाम रोशन कर रही हैं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। वह एनजीओ एवं कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ी हुई है। आपके उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं.
अरविन्द सिंघई (कुम्हेड़ी) वालों की पुत्री सुमी जैन माइक्रोबायोलॉजी से (एमएससी)है. उनका परिवार पूरी तरह से उनके साथ है। वह पढ़ाई कर सरकारी अफसर बनना चाहती है.
और पूरे देश विदेश में अपने जनपद का नाम रोशन करना चाहिए
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ
उन्होंने सभी संस्थाओं को धन्यवाद दिया है
जिला जनकल्याण महासमिति (बुन्देलखण्ड), झाँसी
रानी झाँसी फाउंडेशन, झाँसी
(डॉ. जितेन्द्र कुमार विवारी केन्द्रीय अध्यक्ष)
समाजसेवी मनीषा जैन(सुमी)
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)