

बढ़ापुर: भारतीय किसान यूनियन भानु के नाम पर लोगो मे भय बनाने वाले किसी भी व्यक्ति को संगठन में जगह नही मिलेगी यह कहना है भानु गुट के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह गुर्जर प्रधान का।
भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों द्वारा भाकियू भानु ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ निर्दोष कुमार पर आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के पदाधिकारियों सहित आसपास के इलाके के लोगो ने भाग लिया। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह गुर्जर प्रधान ने बताया कि जिला बिजनौर के रहने वाले चोधरी देवेन्द्र सिंह मण्डल में महासचिव थे जिनको बाद में राष्ट्रीय सचिव बना दिया जिस था। किंतु चोधरी देवेंद्र सिंह अपनी मनमानी एवं अनुशासनहिनता करते हुए राष्ट्रीय मुख्य महासचिव लिख कर रौब ग़ालिब कर रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह द्वारा चोधरी देवेंद्र सिंह को पदमुक्त करते हुए निष्काषन कर दिया गया है। इसके साथ ही विरेन्द्र सिंह गुर्जर प्रधान द्वारा बताया गया कि जो लोग पूर्व में भाकियू भानु में रह चुके है तथा अब भी भाकियू भानु के नाम की प्लेट व लेटरपैड इस्तेमाल कर लोगो को गुमराह कर रहे हैं। वह तत्काल भानु गुट की प्लेट व लेटरपैड का इस्तेमाल बन्द कर दे अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उनके वाहनों को सीज करा दिया जाएगा। तथा यूनियन के नाम पर किसी प्रकार के लेनदेन करने वाले किसी भी सदस्य को तत्काल निलंबित किया जाएगा। वार्ता को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कामेंद्र तोमर द्वारा गांव जहानाबाद खोबड़ा से आदिवासी वन गुर्जरों के डेरे तक सड़क के निर्माण की मांग को जल्द बनवाने की बात कही गई। इसके अलावा यूनियन में किसी भी गलत आदमी को जगह नही दी जाएगी। जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी के गठन की बात कही इसके साथ ही जिलाध्यक्ष कामेंद्र तोमर द्वारा गुरुवार को गुलदार द्वारा मौत के घाट उतारे गए अबोध बालक के लिये दो मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। विरेन्द्र सिंह गुर्जर प्रधान की अध्यक्षता व शाहिद रज़ा खान के संचालन में आयोजित बैठक में भाकियू भानु ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ निर्दोष कुमार गुर्जर,पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष आदिल क़ुरैशी,विरेन्द्र चौधरी उर्फ बंटी,शहाबुद्दीन,जुल्फिकार प्रधान,आलोक कुमार,देव कुमार,अंकित हल्दिया,रूप सिंह,जयपाल सिंह,मोहम्मद अकरम,शमीम अहमद,शमशाद गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)