मुम्बई: देश के सबसे प्रतिष्टित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में से एक “मिस इंस्पिरेशन इंडिया” ग्रुप द्वारा आयोजित “Miss & Mrs Charm of India, season-2”, 2021, का ख़िताब पाने का एहसास यक़ीनन अभूतपूर्व होता है यह अनुभूति होती है अपनी खूबसूरती और बुद्धिमता को साबित करने की, उसके जरिये अपनी पहचान बनाने की है
देश की राजधानी नई दिल्ली में क्रेजी क्रिएटर एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित किये गये “ “Miss & Mrs Charm of India, season-2”, 2021” में सेकण्ड रनरआप का ख़िताब नेहा बंद्योपाध्याय ने अपने नाम किया
इस शो की Co-Director मिसेज़ प्रीत वालिया, व Advisor मिसेज़ कंचन पोरवाल ने इस इवेंट को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं रहने दी शो के डायरेक्टर मनीष जैन ने बताया की वो नए टैलेंट को प्रमोट करने के लिए ऐसे ही कुछ और शो जल्द ही लेकर आ रहे हैं जिस से नए टैलेंट को एक सही व उचित प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराया जा सके साथ ही टॉप ३ विजेताओं को उनके दुबई शो में डायरेक्ट एंट्री का मोका भी मिलेगा उन्होंने ये भी बताया की सभी प्रतिभागियों को जल्द ही टीवी शोज, म्यूजिक विडियो, प्रिंट शूट, टीवी कमर्शियल सहित कई प्रोजेक्ट्स में काम करना का मोका मिलेगा
नेहा बंद्योपाध्याय को मॉडलों का चयन करने के लिए इन्हे जज के तौर पर भी बुलाया जाता है और इसके अलावा इन्हें कई कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाकर सम्मानित भी किया जा चुका है नेहा बंद्योपाध्याय को कई अवार्ड देकर भी सम्मानित किया जा चूका है
नेहा बंद्योपाध्याय के सपनों को साकार करने में इनके पति व परिवार वाले ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं पति व परिवार के सपोर्ट से नेहा बंद्योपाध्याय अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है। (RIHAN ANSARI 9927141966)