Breaking News
Home / Latest News / इनरव्हील क्लब नोएडा एलिट डिस्ट्रिक 301 ने डिस्ट्रिक चेयरमैन डॉ उर्वशी मित्तल की ऑफिशियल विजिट बनाई

इनरव्हील क्लब नोएडा एलिट डिस्ट्रिक 301 ने डिस्ट्रिक चेयरमैन डॉ उर्वशी मित्तल की ऑफिशियल विजिट बनाई


इनरव्हील क्लब नोएडा एलिट डिस्ट्रिक 301 ने डिस्ट्रिक चेयरमैन डॉ उर्वशी मित्तल की ऑफिशियल विजिट नोएडा सेक्टर 116 में  बनाई । प्रोग्राम को होस्ट किया क्लब मेंबर शीबा मेंहदीरत्ता एवम अंजू चांदना जी ने।,क्लब अध्यक्ष अनुराधा भाटिया , सेक्रेट्री प्रतिभा गुप्ता, डिस्ट्रिक चैयरमैन  डॉक्टर उर्वशी मित्तल एवम सुपर्णा भूषण सूद ने कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में सभी पोस्ट होल्डर्स ने क्लब में किए गए
प्रोजेक्ट्स रिपोर्ट को पड़ा ।क्लब अध्यक्ष अनुराधा भाटिया ने  बहुत  ही अच्छी तरह से क्लब की अधक्षता निभाई और नोएडा एलिट ने  नोएडा के गवर्मेंट स्कूल के अद्यापको को  नेशन बिल्डर अवार्ड्स से सम्मानित  किया ,गेस्ट ऑफ ऑनर सुपारा भूषण सूद को उनकी उत्कृष्ट नृत्यकला  के लिए सम्मानित किया।नोएडा एलिट ने किन्नर समाज के उत्थान के लिए बसेरा एनजीओ जिसकी कार्यकर्ता रामकली है के  लिए आस्क फ्री लीगल एड क्लिनिक का उदघाटन किया एवम रामकली को भी सम्मानित किया और बसेरा एनजीओ को एक इन्वर्टर भी दिया, चैयरमैन उर्वशी मित्तल जी ने रामकली को मेम्बर्स पिन  लगा कर उन्हे क्लब का मेंबर घोषित किया,इसके अलावा नोएडा एलिट ने डिफरेंटली एबल्ड बच्चो को भी सपोर्ट किया और उनके द्वारा बनाए गए क्लॉथ बैग्स को खरीदा। नोएडा एलिट क्लब की अध्यक्ष अनुराधा भाटिया ने छवि गोयल के सहयोग से क्लब का सिग्नेचर प्रोजेक्ट स्पेशल 26 का उद्घाटन किया और के. के फाउंडेशन की 26 गर्ल्स को एडॉप्ट किया और एक प्रोग्राम बनाया जिसमे उन्हे स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।इनर व्हील क्लब नोएडा एलिट ने पर्यावरण के बचाव के लिए बिसलेरी के साथ हाथ मिलाया और 478किलो सिंगल यूज प्लास्टिक के बदले एक प्लास्टिक बेंच सेक्टर 39के पार्क में लगवाई। डिस्ट्रिक चेयरमैन डॉ उर्वशी मित्तल ने क्लब के सभी सर्विस प्रोजेक्ट्स की सराहना की।क्लब अध्यक्ष अनुराधा भाटिया का मानना है कि कोई भी एक व्यक्ति किसी भी कार्य को नहीं कर सकता , ये सब क्लब मेम्बर्स का कलेक्टिव एफर्ट है और इस के लिए वह दिल से आभारी हैं।

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को होगा

🔊 पोस्ट को सुनें डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow