नहटौर। सकल अग्रवाल समाज की ओर से महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ श्री पंचायती मंदिर से प्रारंभ हुई। जिसका शुभारंभ अग्रवाल समाज के पदाधिकारी द्वारा किया गया। शोभायात्रा पूर्व निर्धारित स्थान से होते हुए मिडिल स्कूल में पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में लाखों रुपए से बने भव्य रथ पर विराजमान महाराजा अग्रसेन जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा का नगर के समाजसेवियों द्वारा कई स्थानों पर पुष्प वर्षा एवं जलपान की व्यवस्था कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। शोभायात्रा में भारी संख्या में अग्रवाल समाज की महिलाएं भी शामिल रही। शोभायात्रा में शामिल बैड की धुन पर नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया।
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित करने का कार्य भी किया गया। शोभायात्रा में मुकेश कुमार गुप्ता, पवन अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, राहुल गोयल, सुशांत गोयल, अर्पित गुप्ता, अंकुश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, वैभव गोयल आदि रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन पल्लव अग्रवाल, उपाधि अग्रवाल, मुस्कान गोयल आदि ने किया। शोभायात्रा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)