

नजीबाबाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बनवाये वोट
निर्वाचन आयोग भारत सरकार के द्वारा दो दिवसीय विशेष मतदाता जागरूकता अभियान एवं भारतीय जनता पार्टी के वोटर चेतना महाअभियान अभियान के अंतर्गत आज संगठन के निर्देशानुसार नजीबाबाद विधानसभा के भागूवाला मंडल के विजयपुर शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 133,134,पर जिला मंत्री बलराज त्यागी जी, शक्ति केंद्र प्रभारी चौधरी ईशम सिंह, संयोजक मयंक चौहान,पूर्व मंडल महामंत्री कपिल राजपूत, बूथ अध्यक्ष हितेश राजपूत, सुनील कुमार, बीएलओ ऋतु राजपूत के साथ मतदाता सूची का अवलोकन किया और नव मतदाता बनाने व गलत वोट हटवाने पर कार्य किया।
इस अवसर पर जिला मंत्री बलराज त्यागी एवं चौधरी ईशम सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि मेरा बूथ में सबसे मजबूत करने के लिए हम सबको मिलकर 18 वर्ष की आयु पूरे कर चुके नव मतदाताओं पर विशेष ध्यान रखते हुए उनके वोट बनवाने के लिए बीएलओ से मिलकर वोट बनवाने का कार्य करना चाहिए तभी हम आगामी लोकसभा के चुनाव में विजय श्री प्राप्त करके उन्हें देश के की सत्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सौंपने में अपना-अपना सहयोग कर सकेंगे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)