भारत सरकार भारत को विकसित ऐसी सूरत में केसे देख सकती है -तलहा मकरानी
किरतपुर- बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन से रन थो् होकर निकल रही सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12037/38 अप डाउन के स्टॉपेज की मांग को लेकर आज सत्याग्रह संकल्प अभियान बैनर तले संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट के नेतृत्व में 416 साप्ताहिक सांकेतिक लगातार सुख-दुख में धरना दिया गया है।
धरना प्रदर्शन स्थल से संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी ने कहा केंद्रीय रेल मंत्री लोकसभा नगीना प्रभारी चुनाव 2024 बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर सत्याग्रह 416 सप्ताह से लगातार शान्ति पूवर्क धरना प्रदर्शन कर दिल्ली ट्रेन उक्त स्टेशन से रन थो् निकल जाती है उक्त ट्रेन के 6 माह ट्रायल ठहराव की मांग की जा रही है। संसद के प्रश्नकाल में दो बार क्षेत्रीय सांसद आवाज उठा चुके। जनहित याचिका दायर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दायर की जा चुकी है हजारों रजिस्ट्री भेजी जा चुकी है।
आप 2 बार बिजनौर आगमन पर सत्याग्रह टीम ने दोनों बार भेट कर दिल्ली ट्रेन के ठहराव की मांग कर चुके हैं। और आप ने सत्याग्रह टीम को दोनों बार शीघ्र खुशखबरी होने का आश्वासन दे रखा है आप का आश्वासन अभी धरातल पर कही नजर नहीं आता है।
पिछले माह अक्टूबर 2023 मे कई नई ट्रेन का संचालन हुआ व कई ट्रेन के ठहराव दिये गये लेकिन बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन को दिल्ली ट्रेन का ठहराव नहीं मिल रहा है क्या इसके पिछे रेल मंत्रालय भारत सरकार की कोई पोलिसी है या अभी रेल मंत्रालय को कुछ और देखना बाकी रह गया है।
धरने के पश्चात स्टेशन मास्टर अमीत कुमार राठी को दिल्ली ट्रेन ठहराव ज्ञापन सौंपा गया है धरने की निगरानी में आर पी एफ बिजनौर के इंचार्ज अशोक कुमार व जीआरपीएफ के इंचार्ज रहे।
सत्याग्रह पवित्र धरना/ज्ञापन देने वालो मे संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी पूर्व छात्र आंदोलनकारी नेता, खुर्शीद अहमद भाई जी, इमरान सिद्दीकी नन्हा आंदोलनकारी पुत्र सुल्तान याहिया, मोहम्मद अर्श आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)