आशीर्वाद” के माल्टीग्रेन आटे में निकला गोजर, ब्रांडेड खाने पीने की चीज़ों की एक बार फिर खुली पोल
मुंबई। वैसे तो पैकेट वाले खाने की सामग्रियों के बारे में फिल्मी सितारों, क्रिकेटरों व सेलिब्रितिज से एड करवाकर शुद्धता का दावा किया जाता है लेकिन उसमें मिलावटी व दूषित चीज़ों का मिलना लगातार जारी रहता है, उनकी शुद्धता पर भी सवाल उठते रहे हैँ, जिसका ताज़ा उदाहरण है
“आशीर्वाद” कंपनी के मल्टी ग्रेन में गोजर (जहरीले कीड़े) का मिलना।
जानकारी के अनुसार अभी जल्दी ही नालासोपारा में रहने वाले फिल्म डायरेक्टर एवं एनजीओ संचालक डॉ. कृष्णा चौहान ने यहाँ के कैपिटल माल से “आशीर्वाद” का मल्टी ग्रेन आटा खरीदा, क्योंकि कंपनी अपने विज्ञापनों में शुद्धता का दावा करती है और और वह सेहतवर्धक होती है। लेकिन उन्होंने घर जाकर जब रोटी बनाने के लिए पैकेट खोला तो उसमें से गोजर (जहरीला कीड़ा) निकला। इसे देखकर वे आश्चर्य चकित हो गये। इस बाबत उन्होंने एफएसआई फ़ूड डिपार्टमेंट एवं पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वे इस लापरवाही और झूठ के खिलाफ फूड डिपाटर्मेंट के आला अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही कोर्ट का भी रुख करेंगे, क्योंकि कंपनिया बड़े बड़े वायदा तो करती हैँ, लेकिन पब्लिक को जहर परोसती हैँ। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के लोगों के सेहत एवं जान के खिलाफ इस लापरवाही के लिए ऐसी कंपनियों पर बैन लगना चाहिए।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)