चेयरमैन अली ज़ैदी की अद्यक्षता में उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड पूरे प्रदेश में वक्फ़ के विकास और वक़्फ़ सपमत्तियों से होने वाली आमदनी को बढ़ाने के लिए सुझाव एवं प्रस्ताव आमंत्रित करता है।
बोर्ड द्वारा संपत्तियों के बेहतर रख रखाव और रेवन्यू लॉस को नियमित करने वक्फ़ और बोर्ड दोनों के बेहतर मैनेजमनेट की ख़ातिर फंड्स को रेगुलराइज़ करने के लिए ख़ाली पड़ी ज़मीनों को वक़्फ़ अधिनियम के तहत लीज पर देने के प्रस्ताव एवं सुझाव भी आमंत्रित है।
इसके लिए बोर्ड ने विकास कार्यों को फ़ास्ट्रैक करने के लिए एक कमेटी गठित की है जो एप्लीकेशन से लेकर शासन स्तर तक वक़्फ़ अधिनियम के तहत सारे कार्य मैनेज करेगी। समाज सेवी आता अब्बास ने बताया कि सिया सेंट्रल बहुत अच्छी तारीख से काम कर रहा ह
श्री अता अब्बास समाजसेवी अमरोहा
माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के जीरो ट्रांजैक्शन प्रति श्री अली जैदी शिया सेंट्रल वक्फ चेयरमैन शुद्ध उत्तर प्रदेश में वक्फ को लेकर अच्छ निर्णय ले रहे हैं जो शुद्ध उत्तर प्रदेश में बोर्ड ने पिछले दिनों शिक्षा को लेकर पहल की थी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की जमीन पर स्कूल खोले जाएंगे मननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में पूर उत्तर प्रदेश में अच्छे कार्य हो रहे हैं अल्पसंख्याकों को लेकर
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)