

अपर ज़िलाजज/सचिव डीएलएसए दिनेश क़ुमार नागर के दिशा निर्देशन में विधिक जागरूकता शिविर
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवम् उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर अपर ज़िलाजज/सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय दिनेश क़ुमार नागर जी के निर्देशन में जनपद अलीगढ़ में जागरूकता शिविर का आयोजन सामाजिक संस्था आज़ाद फ़ाउंडेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वधान में किया गया!


जमालपुर नगला स्थित अलीगढ़ कोशल विकास प्रशिक्षण केंद्र पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर
पर वन स्टाप सेंटर की मैनेजर सुश्री सीमा अब्बास ने शिविर में उपस्थित माहिलाओं को वृधा पेंशन,विधवा पेंशन,विकलांगपेंशन,कन्यासुमं गलम योजना,शादी अनुदान,सामूहिक विवाह योजना के प्रति जागरूक किया! आज़ाद फाउंडेशन की सचिव शाज़िया सिद्दीक़ी ने महिलाओं को घरेलू हिंसा,क़ानूनी सहायता व् उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया! ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की वरिष्ठ पेरा लीगल वालाउंटियर श्रीमती सईदा ख़ातून ने विधिक सहायता केंद्र,तहसील विधिक सेवा समिति व मेडिएशन सेंटर की जानकारी दी तथा अधिवक्ता शबीना ख़ान ने महिलाओं को स्थायी लोक अदालत व विधिक में वाद दायर करने के तरीक़े बताये!
इस अवसर पर अलीगढ़ वोकेशनल ट्रेनिंग की अध्यापिका फ़रहा ख़ान व बढ़ी संख्या में महिलाओं ने विधिक जानकारी प्राप्त की!
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)
