

समाजसेवी पवन अग्रवाल ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल, मंदिर परिसर में हुआ भंडारे का आयोजन
नजीबाबाद। नगर के प्राचीन श्री महाकाली मंदिर प्रागंण में कम्बल वितरण कार्यक्रम में गरीब व जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ कमाया। सोमवार को नगर के श्री नवदुर्गा महाकाली मंदिर समिति के संस्थापक पवन अग्रवाल परिवार की ओर से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजसेवी पवन अग्रवाल व उनके सुपुत्र अर्चित अग्रवाल ने गरीब व जरूरतमंद लगभग 70 लोगों को कम्बल वितरित किये। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है तथा हम सभी को गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए। अग्रवाल परिवार ने आगामी महीनों में पड़ने वाली सर्दी को देखते हुए गरीब लोगों को कम्बल बांटे। इस अवसर पर मंदिर प्रागंण में पूजा पाठ के साथ भंडारे भी किया गया। भंडारे में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर जीवन में धर्मलाभ कमाया। कार्यक्रम में पवन अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, तन्मय अग्रवाल, चित्रांश अग्रवाल, अंकित ग्रवाल, नवीन अग्रवाल, मयंक शर्मा, निखिल अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, अरना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, पावनी, पूजा, रीता, कांति, दीपाली आदि का विशेष सहयोग रहा।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)