नजीबाबाद। नगर के मोहल्ला दीवान परमानंद स्थित प्राचीन शिव मंदिर राधा मंडल में श्री शिव महा पुराण कथा शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन बड़ी संख्या में यूवाओ, महिलाओं एवं पुरुषों ने श्री शिव महापुराण कथा में भाग लिया। कथा व्यास पंडित अमित कौशिक ने कहा कि भगवान शंकर की करूणा और कृपा संपूर्ण विश्व में व्याप्त है। उनकी कृपा दृष्टि से ही यह जगत संचालित है। जब तक शिव की कृपा नहीं होती जीवन में हम एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा सकते। इस अवसर पर कथा में मौजूद श्रद्धालुओं ने कहा कि जो यहां कथा आयोजित हो रही है, जिसमें पहले ही दिन इतनी बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं का पहुंचना भी भगवान शंकर की अनुकंपा है। वास्तव में आज श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन से नगर का वातावरण शिवमय हो गया है। कथा के समापन पर सभी शिव भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)