

नजीबाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष नजर खां के प्रतिष्ठान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगीना देहात क्षेत्र के ग्राम रायपुर सादात में पेंट व हार्डवेयर के थोक व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर सामुहिक दुष्कर्म किया। जिसके बाद बदमाश घर में डकैती डाली और पीड़ित महिला को बेहोशी की हालत में कमरे में ही बांधकर फरार हो गए घटना की व्यापारियों ने कड़े शब्दों में निंदा की। व्यापारियों ने कहा कि यह दिल दहलाने वाली घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। व्यापारियों ने मांग की आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। आरोपी अगर जल्द से जल्द नहीं पकड़े गए तो उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिदिन मंडल एक बड़ा आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। बैठक में प्रांतीय मंत्री शिवकुमार माहेश्वरी, जिला अध्यक्ष नजर खां, युवा जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, इरशाद अहमद, मोहम्मद सलीम, शब्बर खां, शहजादा खान, मोहम्मद इलियास, प्रमोद कुमार, नूर खान, रजत अग्रवाल, देवेंद्र प्रजापति, ऋषभ कुमार, शहजाद आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)