



मिस्टर एंड मिस इंडिया ग्लोब सीजन 10वां या मिसेज इंडिया ग्लोब सीजन 7वां का आयोजन रेडविंग्स प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिल्ली के 4 सितारा होटल टिवोली ग्रैंड होटल जीटी करनाल रोड नई दिल्ली में किया गया।



शो के संस्थापक और सीईओ रवि रंजन कुमार और अर्चना पाल ने बताया कि उस शो में देशभर के 23 राज्यों से 54 पुरुष और महिला अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. रेडविंग्स प्रोडक्शन ने सभी उम्मीदवारों को एक ही होटल में 3 दिनों की हॉस्पिटेलिटी, ग्रूमिंग, ट्रेनिंग, सोशल एक्टिविटीज, पोर्टफ़ोलियो शूट प्रदान किया था और उसके बाद एक ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया था। ग्रैंड फिनाले में सभी उम्मीदवारों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया मिस कैटेगरी में विजेता सोनाया बोरकर (महाराष्ट्र), फर्स्ट रनर अप इशरा खान (शिमला) और सेकेंड रनर अप आस्था शेख (महाराष्ट्र) मिस्टर कैटेगरी में विजेता आकाश तिवारी (यूपी) फर्स्ट रनर यूपी रननी गुप्ता (धनबाद), सेकेंड रनर अप मुस्तफा आलम (रांची), मिसेज कैटेगरी की विजेता मिसेज अर्पणा मिश्रा (कर्नाटक), क्लासिक मिसेज इंडिया ग्लोब डॉ. पल्लवी तिवारी (भोपाल), मिसेज सेंट्रल इंडिया ग्लोब बरनाली दास (असम)। या ग्रूमर विशेषज्ञ इमरान शेख, पायल साहू, सिद्धि जौहरी या जूरी सदस्य निहारिका शर्मा (सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर) सिद्धि जौहरी, हेमा बैजल, लक्ष्मी सिंह। शो के फैशन डिजाइनर आकाश गुप्ता, सलिल कपूर और मुदित मुखीजा थे। शो बहुत अच्छे से आयोजित किया गया था मिसेज इंडिया ग्लोब का ताज अपने नाम करके आगरा का नाम रोशन करने वाली हेमा बैजल अब इस इवेंट में जज बनकर गई
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)


