मंदिर में साधु बनकर रह रहा था हत्या का आरोपी, एसटीएफ ने 6 साल बाद किया गिरफ्तार
यह शातिर अपराधी उत्तराखंड से फरार होकर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक गांव के अंदर शिव मंदिर में छुपकर साधु बनकर रह रहा था. जिसकी सूचना उत्तराखंड एसटीएफ को मिली थी. एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।
ये हत्या हरिद्वार में 2018 में अगस्त में हुई थी. हत्या बहन के साथ छेड़ छाड़ को लेकर हुए विवाद में हुई थी. मनीष गुप्ता की बहन के साथ इस अपराधी ने छेड़ छाड़ की थी जिसका विरोध मनीष गुप्ता ने किया तो इस शातिर अपराधी ने युवक के सर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसको घायल कर दिया था. 5 दिन बाद मनीष गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी तभी से अपराधी हरिद्वार के रानीपुर इलाका से फरार चल रहा था। यह शातिर अपराधी उत्तराखंड से फरार होकर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक गांव के अंदर शिव मंदिर में छुपकर साधु बनकर रह रहा था. जिसकी जानकारी उत्तराखंड एसटीएफ को मिली जिसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ ने आज इसे मौके पर जाकर गिरफ्तार किया तो उसकी पहचान वीर सिंह सैनी के रूप में हुई है. जो कि उत्तराखंड पुलिस के रिकॉर्ड में 2018 से फरार चल रहा था . उत्तराखंड एसटीएफ गिरफ्तारी के बाद इसे उत्तराखंड ले आई है और अब इस न्यायालय में पेश किया जाएगा.
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)