पिंक रोज एंटरटेनमेंट डायरेक्टर हिना कौसर (मिसेज एशिया विनर, मॉडल, एक्ट्रेस, सोशल एक्टिविस्ट) प्रेजेंट्स क्रिसमस कार्निवल एंड फैशन शो।।।
इस शो का आयोजन कोलकाता में 18th दिसम्बर 2023 को किया जा रहा है, जहां क्रिसमस थीम पे युवक युवती बच्चे रैंप पे वॉक करते नजर आएंगे, साथ में सिंगिंग डांसिंग का भी आयोजन किया जा रहा है, हर अतिथि के लिए भी अलग अलग गेम्स का आयोजन किया जा रहा है, और इसमें हर अलग अलग जगह और राज्यों से लोग जुड़ रहे हैं, और ये देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की ये फैशन शो कितना रोचक होने वाला है।।
हिना कौसर जो विशेस्कर महिला बच्चों को हर साल ब्यूटी पेजेंट और मॉडलिंग कॉन्टेस्ट HK MR MISS MRS INDIA INTERNATIONAL contest के द्वारा लोगों को नेशनल इंटरनेशनल लेवल पे मंच देती हैं, और हमेशा नई प्रतिभा को आगे आने का और भविष्य बनाने का मौका देती आई हैं।
इस बार एक नए अंदाज में फैशन शो का जलवा क्रिसमस थीम पे देने जा रही हैं और हर प्रतिभागी में इसके लिए काफी उत्साह बना हुआ है, और रोचक बात ये भी है की सभी के लिए तोहफा भी होगा जो संता के माध्यम से सभी को मिलने वाला है, और उसमे किसी भी आयु की सीमा नही है, हर कोई इसका हिस्सा बन सकते हैं.
कार्यक्रम में ग्रूमिंग टीम में मनप्रीत सिंघ, मयूर जैसवाल और एंकरिंग में सप्तमी बनर्जी नजर आएंगी..
इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि के रूप में जनाब यासिर हैदर (पॉलिटिशियन – कोलकाता), डॉ. आरिफ नसीर बट्ट (पॉलिटिशियन – झारखंड), श्री. चंदन मिश्रा (सोशल वर्कर – झारखंड), सेलिब्रिटी गेस्ट स्नेहा चैटर्जी (अभिनेत्री – कोलकाता), अनुकमल (अभिनेत्री – मुंबई) और भी लोग नजर आने वाले हैं। इस कार्यकर्म के लिए अभी रजिस्ट्रेशन ओपन है..
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)