


मॉडल राखी परते बैतूल म.प्र की रहने वाली है पढ़ाई के साथ साथ मॉडलिंग करती है राखी पारंपरिक, पश्चिमी, इंडोवेस्टर्न ड्रेस पहनती है इन्हें मॉडलिंग लाइन में एक साल का अनुभव है मॉडल राखी को इस मॉडलिंग के इस सब चीजों में दिलचस्पी है जैसे अभिनय प्रिंट शूट रैंप शो डिज़ाइनर शूट जातीय पहनावा पश्चिमी परिधान संगीत एल्बम भारतीय पहनावा वेस्टर्न स्कर्ट शॉर्ट्स घर के अंदर से लेकर बाहर तक काम करने में सक्षम है मॉडल राखी के सपनों को साकार करने में परिवार वाले ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं परिवार के सपोर्ट से मॉडल राखी परते अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)




