तृतीय बैंच का ब्लाक जलीलपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया समापन
रिपोर्ट नसीम अहमद
चांदपुर। उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद के निर्देशन में जनपद बिजनौर के ब्लॉक जलीलपुर सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के अंतर्गत पी0आर0आई, एस एच जी कन्वर्जेंस को दो दिवसीय प्रशिक्षण का तृतीय बैच समापन किया गया। समापन में सीनियर फैकल्टी सतेन्द्र शर्मा, प्रशिक्षक मौहम्मद वसीम, जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में सीनियर फैकल्टी सतेन्द्र शर्मा शर्मा ने वीपीआरपी के गठन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया वीपीआरपी का जीपीडीपी में एकीकरण कैसे किया जाए विस्तार पूर्वक बताया। प्रशिक्षक मौहम्मद वसीम ने एसएचजी एवं वीओ के गठन के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार ने स्वयं सहायता समूह ग्राम संगठन के बारे में बताया। इस मौके पर सीनियर फैकल्टी सतेन्द्र शर्मा,प्रशिक्षक मौहम्मद वसीम,जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)