
अलीगढ़ (यूपी): एक इंस्पेक्टर की पिस्टल से चली गोली से पासपोर्ट जांच कराने आई एक महिला जख्मी हो गई, बाद में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
कलानिधि नैथानी (SSP अलीगढ़) ने कहा, “8 दिसंबर को थाना अलीगढ़ में एक SI मनोज कुमार शर्मा की पिस्टल से चली गोली से एक महिला जख्मी हो गई थी जिसमें आज एक दु:खद समाचार मिला कि उस महिला की इलाज के बाद मृत्यु हो गई। इस दु:खद सूचना पर समस्त पुलिसबल उनके परिवार के साथ खड़ा है और संवेदना प्रकट करता है। परिवार द्वारा लापरवाह दोरागा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था..उसके फरारी के दृष्टिगत उस पर 20,000 रुपए का इनाम भी रखा गया है..हमारी टीम लगातार उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।”
कलानिधि नैथानी (SSP अलीगढ़) ने कहा, “8 दिसंबर को थाना अलीगढ़ में एक SI मनोज कुमार शर्मा की पिस्टल से चली गोली से एक महिला जख्मी हो गई थी जिसमें आज एक दु:खद समाचार मिला कि उस महिला की इलाज के बाद मृत्यु हो गई। इस दु:खद सूचना पर समस्त पुलिसबल उनके परिवार के साथ खड़ा है और संवेदना प्रकट करता है। परिवार द्वारा लापरवाह दोरागा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था..उसके फरारी के दृष्टिगत उस पर 20,000 रुपए का इनाम भी रखा गया है..हमारी टीम लगातार उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।”
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)