




फैशन शो में जज के रूप में *जिया राजपूत और आमिर अली मिस्टर थाईलैंड इंटरनेशनल की प्रस्तुति और ग्रूमिंग एक्टर और ग्रूमिंग एक्सपर्ट सोहम ठाकुर द्वारा दी गई। स्पेशल गेस्ट के रूप में मॉडल एवं एक्टर सैयद फारूक, एक्ट्रेस अर्चना सिंह , चाइल्ड एक्ट्रेस अदा सिंह, जूरी किरण ठाकुर ( मिस एशिया २०१९), मोटिवेशनल स्पीकर तरन्नुम आरिफ , मिस फोटोजेनिक २०१९ मीतांशी सिंह ठाकुर , क्रिएटिव डिजाइन के स.इ.ओ.यासिर खान, डिजाइनर अभिनव मिश्रा, एंकर पियूष गुप्ता द्वारा मंच का संचालन किया गया। एनसीडब्ल्यूयू के प्रेसिडेंट आर.के दादोरिया एवं, साथ ही वरिष्ठ थिएटर आर्टिस्ट का सम्मान सेलिब्रिटी गेस्ट अक्सा खान द्वारा किया गया। माननीय श्री सुनील राज जी, मनोज नायर जी, बिश्ना चौहान जी, कमलेश दुबे जी, अनूप शर्मा जी, ज्योति दुबे जी, आरती विश्वकर्मा जी, अनूप शर्मा जी, एवं संतोष पंडित जी वरिष्ट थिएटर आर्टिस्ट के रूप में मौजूद रहे । शो का संचालन एसोसिएट डायरेक्टर एवं मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल २०२१ मोहित मित्रा द्वारा किया गया। शो की वीडियो एडिटिंग मिस शिप्रा द्वारा की गयी एवं फैशन आइकॉन आसाम की शो डायरेक्टर शोना चक्रबर्ती ( नीतू ), जीनियस कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर शाहब खान , सिटी बिल्डर के डायरेक्टर मोहम्मद नईम खान एवं सोशल वर्कर कविता मित्रा उपस्थित रहे। ब्रिगेड प्रोडक्शन के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर कैफ मोहम्मद साहब का कहना है अगला फैशन शो 2024 में आयोजित किया जाएगा जिसमें देश भर के अलग-अलग शहरों में ऑडिशन लिया जाएगा। विनर के रूप में मिस्टर सेंट्रल इंडिया बने सिद्धार्थ जैन एवं मिस सेंट्रल इंडिया बनी अदिति साहू , फर्स्ट रनर उप मिस्टर विभांशु खरे और मिस रागिनी कुलपहाडी एवं सेकंड रनर उप मिस्टर अंशुल वर्मा एवं मिस करिश्मा जैन बनी। मिसेस सेंट्रल इंडिया रही मधु मिश्रा , फर्स्ट रनर अप रानू यादव एवं सेकंड रनर अप सोनिआ खूबचंदानी रही। मिस्टर ऍम.पी निरंजन सिंह एवं मिस ऍम.पी यामिनी यादव रही। सारे पार्टिसिपेंट्स को प्रोडक्शन एवं कलाकारों द्वारा फ्यूचर के लिए बधाई दी गयी।

