उत्तरप्रदेश सरकार की मुहीम में सामाजिक संस्था आज़ाद फाउंडेशन सोसाइटी का बढ़ा योगदान
_कैसे हो पुनर्चक्रण पुन:उपयोग की सरकार की मंशा पूरी!_
उत्तरप्रदेश के ताला नगरी के नाम से पहचान बनाने वाला ज़िला अलीगढ़ उद्योग के छेत्र में एक प्रख्यात नामहै। जो उद्योगिक छेत्र होगा वहाँ उतना ही वेस्टेज भी उत्पन्न होगा ! अब ऐसी हालत में निश्चित ही उस वेस्टेज को कही न कही तो कम करने या उस वेस्टेज को पुनः उपयोगी बनाने में शहर वासीयों की भी ज़िम्मेदारी बनती है!
वेस्टेज को अलग अलग तरीक़े से वॉकशॉप के रूप में बालिकाओं को प्रशिक्षण् के माध्यम से *Recycle Reduce Reuse* की तर्ज पर प्रत्येक वीकेंड आज़ाद फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहें अलीगढ़ वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर पर कुछ नया करने की पहल की जाती है जिसके तहत वेस्टेज टायर से फर्नीचर,“हैंडमेड थैले”,डेकोरेशन आइटम,लाइटिंग,एम्ब्रायडरी प्रोडक्ट आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है!
हाल ही में आज़ाद फाउंडेशन को कोरोना काल में हॉस्पिटल में आयी बढ़ी तादाद में कोरोना किट जो अब उपयोगी नहीं रही किसी कचड़े के ढेर में जाने के बजाए अलीगढ़ वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में मोहम्मद जावेद द्वारा wastage के रूप दानमें दी गई!
संस्था द्वारा उस कोरोना किट से हैण्डमेड बेग तयार करके बेग सब्ज़ियों की धकेल पर उपलब्ध कराये गए ताकि प्लास्टिक पर रोक लगायी जा सके,इस थैले की coast केवल 5 Rs/ प्रति दर निर्धारित की गई है! संस्था की सचिव शाज़िया सिद्दीक़ी बताती है कि हम ये वोकेशनल ट्रेनिंग पिछले 9 वर्षों से लगातार चला रहे है संस्था द्वारा कोशल विकास प्रशिक्षण केंद्र मलिन बस्ती व पिछढ़े छेत्रों में चलाये जा रहे है ताकि वहाँ महिलाओं व बालिकाओं को कोशल विकास प्रशिक्षण देकर सवलंबी व आत्मनिर्भर बनाया जा सके! संस्था की अदद्यच शाहनीला अध्यापिका शमसीया फ़रह, आराधना, बरखा ,नीलम,शबनम व् सावित्री देवी का ऐहम रोल रहता है!
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)