



लखनऊ: इसी का नाम ज़िंदगी संस्था पूरे पैंडेमिक में आइसलेट मरीज़ों को घर जाकर दवाइयाँ उबलब्ध करती रही है । संस्था की अध्यक्ष कविता शुक्ला का कहना है की अब शहरो में बहुत सी संस्थाएँ कार्य कर रही है साथ ही अब शहर में स्थिति क़ाबू में आ चुकी हैं ,इशलिए अब हम गाँव ओैर निम्न बस्तियों की ओर ध्यान दे रहे है । क्यूँकि ना तो उनको करोना से बचाव कि पूर्ण जानकारी हैं ओैर ना ही उनको दवाई उपलब्ध हो पा रही है । ऐशे में ज़रूरी है कि उनको जानकारी ओैर संसाधन दोनो उपलब्ध कराए जाए ।




इसी आधार पर हम उन्हें मल्टीविटामिन देने के साथ इसकी पूर्ण जानकारी भी दे रहे है ,क्यूँकि समाज का हर वर्ग एक दूसरे से जुड़ा हैं इशलिए इस महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए अब हमको गाँव ओैर निम्न बस्तियों के ओर ध्यान देना बहुत ज़रूरी है।




(RIHAN ANSARI 9927141966)