वास्तविक जरूरतमंदो को दिलाएंगे, कम से कम एक एकड़ जमीन : सज्जन सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष INIGKMC)
रिर्पोट नसीम अहमद
स्योहारा,सज्जन सिंह ने अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ आज एक बड़ा एलान कर दिया कि भारत देश मे लगभग साढ़े 5 लाख वर्ग किलोमीटर जमीन बंजर पडी हुई है, सरकार इस जमीन वास्तविक जरूरतमंद लोगो देने काम करे , जिससे बंजर भूमि में लोग अपना घर बनाए, या खेती करके अन्न उत्पादन करे सके, जिससे देश में हरियाली, लोगो के घर मे खुशहाली आ सके…
इस जमीन पर जिन लोगो का हक है हम उनको ये हक दिलवा कर ही रहेंगे इसके लिए हमें कोर्ट में जाना पड़े तो जाएंगे, आंदोलन करना पड़े तो करेंगे, हर जोखिम उठाएंगे लेकिन हकदार को उसका हक दिलवाया जाएगा…
सभा में उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सदस्यगण, सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे और सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जन सिंह का जोरदार समर्थन दिया ह्रदेश द्रोणा को इस अभियान का नेशनल कोऑर्डिनेटर कार्यभार दिया गया जिसको ह्रदेश द्रोणा ने स्वीकार किया और सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ ली। तथा मीटिंग में मौजूद रहे
वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह भंडारी,
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष टीना कुकरेजा ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सरोज चहल, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद जफर ,राष्ट्रीय सचिव ठाकुर रश्मी सिंह ,राष्ट्रीय सचिव ज्योति यादव ,
संगठन सचिव आनंद राठौर, Andru Mark farland. etc.प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा रमेश कुमार, राजस्थान हरेंद्र चौहान, पंजाब सरदार गुरमीत सिंह, उत्तर प्रदेश ह्रदेश द्रोणा, दिल्ली प्रदीप कुमार आदि ने अपना समर्थन दिया
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)