नजीबाबाद।भारतीय किसान यूनियन अंबावता के युवा जिला उपाध्यक्ष वसीम चौधरी पुत्र मोबीन अहमद ब्लॉक किरतपुर के ग्राम भनेड़ा निवासी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के जिला उपाध्यक्ष बिजनौर पद पर मनोनीत किया जाता है। जिसमें जिला अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद नफीस ने वसीम चौधरी की संगठन मे लगन ओर मेहनत को देखकर उनको संगठन को और प्रभावी बनाने की जिम्मेदारी दी है आपसे आशा की जाती है कि अपने क्षेत्र के किसान भाइयों की समस्याओं के लिए संघर्ष रहते हुए उनकी समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयास करते हुए भारतीय किसान यूनियन अंबावता की लोकप्रियता को किसानों में बनाए रखेंगे और राष्ट्रीय चौधरी श्रतिपाल अंबावता जी के सपनों को साकार करने हेतु प्रयत्नशील रहेंगे और ग्रामवासियों मे खुशी की लहर है और वसीम चौधरी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)