

एशिया क्वालिटी अवार्ड 2023 से श्रीराम इंस्टीट्यूट सम्मानित
वी कनेक्ट इंडिया द्वारा आयोजित द्वारका नई दिल्ली स्तिथ रेडिसन ब्लू होटल में एशिया क्वालिटी अवार्ड 2023 का आयोजन सफलतापुर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत से जाने माने शिक्षा जगत से आए करीब 35 शिक्षण संस्थानों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इन्ही जाने माने संस्थानों में से एक दिल्ली/ एन सी आर स्तिथ श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफ़ेशनल एंड वोकेशनल स्टडीज को इस समारोह में “मोस्ट ट्रस्टेड फैशन डिजाइनिंग एंड आई टी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इन दिल्ली एंड एन सी आर” से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने माने मॉडल फेमिना मिस इंडिया सेमी फाइनलिस्ट एवम बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्दा गोडसे (फैशन मूवी फेम) ने संस्था के चैयरमैन एकेडमिक काउंसिल श्री ललित गोयल एवम निदेशक रुचि ढींगरा को इस गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया। संस्था के चेयरमैन श्री ललित गोयल ने एमिनेंट रिसर्च के समस्त जूरी मेंबर्स का इस सम्मान के लिए और इन्स्टीट्यूट को इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर दिल से धन्यवाद किया। श्रीमति रुचि ढींगरा ने कहा की जिस कड़ी मेहनत से इंस्टीट्यूट का प्रत्येक अधिकारी, शिक्षक एवम सम्पूर्ण मैनेजमेंट कमेटी विद्यार्थीओं को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान कर रहा है उसी के चलते ही यह सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार प्राप्त करने के बाद संस्था की विधार्थियों एवम समाज के प्रति ओर बेहतर शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है ताकि संस्थान विद्यार्थीयों का भविष्य ओर उज्ज्वल बना सकें। श्री ललित गोयल ने बताया कि इस पुरस्कार का श्रेय संस्था के सम्पूर्ण शिक्षकों एवम अधिकारियों को जाता है। बताया जाता है कि संस्थान को पूर्व में ⁸कई पुरस्कारों से पहले भी सम्मानित किया जा चुका है जिसमे राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार शामिल हैं। श्री ललित गोयल ने बताया कि संस्थान में मुख्यत: स्किल डेवलपमेंट के प्रशिक्षण के लिए ट्रैनिंग जैसे नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग, स्टेनोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, कंप्यूटर ट्रेनिंग , आईल्ट्स, पी टी ई के पाठ्यक्रम कराए जाते हैं। देश की सभी राज्य सरकारें एवम केंद्र सरकार भी स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत सभी विद्यार्थीयों को कोई न कोई स्किल सीखने पर जोर दे रही है ताकि भारत देश एक आत्म निर्भर देश बन सके। ओर इस आत्म निर्भरता के मिशन को पूरा करने में श्रीराम इंस्टीट्यूट भी काफी हद तक सहयोग कर रहा है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)

