राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा 7 जनवरी को निशुल्क उपकरणों का किया जाएगा वितरण– एमआर पाशा
रिर्पोट नसीम अहमद
बुढनपुर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि दिव्यांग,वृद्ध,विधवा,,युवा गरीब-मजदूर आदि के लिए निशुल्क उपकरणों का कैम्प का आयोजन 7 जनवरी को आयोजन किया जा रहा है जिसमें निशुल्क कंबल, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी,कैलिपर्स आदि का वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांग, गरीब, जरूरतमंद, वृद्ध,विधवा आदि को निशुल्क वितरण किया जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि हमारा संगठन हर वर्ष जनवरी माह में विशाल कार्यक्रम जैसे कंबल, लिहाफ,ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर, कैलिपर्स, वैशाखी, आदि का निशुल्क वितरण किया जाता है। इस वर्ष भी विशाल कार्यक्रम का आयोजन 7 जनवरी 2024 को पार्कर पब्लिक स्कूल बुढ़नपुर में सुबह 10:00 बजे किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने सभी दिव्यांग,वृद्ध,विधवा,युवा, गरीब-मजदूरों आदि से अपील कि सभी समय से पहुंच कर निशुल्क कंबल, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, कैलिपर्स आदि का लाभ उठाए।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)