गरीबों को रोजगार भाजपा सरकार में मिला है : उज्जवल चौहान
स्योहारा: भारत संकल्प यात्रा के ग्राम चकमहदूद सानी पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा मोदी गारंटी की गाड़ी का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ने सरकार की उपलब्धियां को गिनवाया।
रिर्पोट नसीम अहमद
स्योहारा: भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम चकमहदूद सानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मोदी गारंटी की गाडी पहुंची जिसका ग्राम प्रधान कासिम अंसारी ने नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख उज्जवल सिंह चौहान ने सरकार की उपलब्धी गिनाते हुए कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड से लेकर उज्जवला योजनाओं से लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। किसानों को सम्मान निधि मिल रही है। कन्याओं सुकन्या योजना का लाभ मिल रहा है। गांव में उज्ज्वला योजना के कनेक्शन से महिलाएं अब खाना गैस पर पका रही हैं जबकि गांव में आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। बीडीओ राम कुमार ने कहा कि सरकार गरीबों को कारोबार से लेकर मकान उपलब्ध करा रही है पात्र लोगों को राशन मिल रहा है। मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों को काम मिल रहा है। किसानों को सम्मान मिल रहा है। इस दौरान एडीओ पंचायत दिनेश सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान ग्राम प्रधान कासिम अंसारी, सचिव आशीष कुमार, राशन डीलर शफीक अहमद, रिहाना खातून, जुनैद अहमद, कफील अहमद, परवेज अहमद, हारून अहमद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ रामकुमार व संचालन एडीओ पंचायत दिनेश कुमार ने किया है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)