वंदना गौतम ने कुड़ी इंडियन रीमिक्स का किया एलान
अंतर्राष्ट्रीय अभिनेत्री गायक फिल्म निर्माता राजनीतिज्ञ भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेबफाल्के की परपोती वंदना गौतम आए दिन चर्चो में बनी रहती हैं ! लगतर हिट म्यूजिक एल्बम उनके करियर में मील का पत्थर साबित हो रही है! हाल ही में उनके म्यूजिक एल्बम कुड़ी इंडियन ने धमाल मचाया। और अब कुड़ी इंडियन रीमिक्स भी तैयार है।हम आपको बता दे कुड़ी इंडियन सॉन्ग वंदना गौतम ने गाया है। ये म्यूजिक एल्बम वंदना गौतम के प्रोडक्शन हाउस गौतम प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया है और वंदना गौतम की दादा साहेबफालके फिल्म्स वीजी के बैनर तले रिलीज होगी। कुड़ी इंडियन रीमिक्स में वंदना गौतम ने अपने प्रिय मित्र साहिल सोंधी को लॉन्च किया है। वैसे वंदना गौतम जिस पर हाथ रख दे उसका तो लकी चार्म बनना ही होता है। गौ माता फिल्म हो या डायनामिक म्यूजिक एल्बम से लेकर कुड़ी इंडियन रीमिक्स तक का सफर… वंदना गौतम ने एक से एक सम्मानित मेल एक्टर्स को बॉलीवुड में लॉन्च किया है। ये उनकी अच्छी है या एकता कपूर की तरह नए चेहरे को अपने आस-पास रखने की चाहत ये तो वक्त ही बताएगा।उम्मीद है वंदना गौतम की कुड़ी इंडियन रीमिक्स आते हैं धमाल मचाने वाली।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)