

बढ़ापुर: विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत स्थानीय नगर पंचायत द्वारा डूडा विभाग,पूर्ति विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों संग गोष्टी कर आमजन को केंद्र सरकार द्वारा जारी योजनाओं के बारे में बताने के साथ साथ पात्रों को योजनाओं से लाभ पाने वाले लोगो को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे।
बीते 15 नवम्बर से आगामी 26 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिये चलाई जारी यात्रा के अंतर्गत स्थानीय नगर पंचायत बढ़ापुर द्वारा पंचायत कार्यालय के सामने स्थित बारातघर मे सोमवार को एक गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय पंचायत प्रशासन सहित भारतीय जनता पार्टी के बढ़ापुर मडल अध्यक्ष विजयपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष अरविंद गहलोत,नरेंद्र चौहान,प्रमोद चौहान,सभासद एवं किसान मोर्चा विधानसभा प्रभारी बढ़ापुर श्याम सिंह कश्यप एडवोकेट,सभासद राहुल कश्यप,योगेश प्रजापति, विधानसभा मीडिया प्रभारी सोहित गुप्ता आदि भाजपा नेता मौजूद रहे। गोष्टी के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। जिनमे आवास योजना के अंतर्गत आवास पाने वाले लाभर्थियों सहित स्ट्रीट वेंडरों को भी प्रमाण पत्र दिए गए। इसके अतिरिक्त अन्य पात्र लोगो को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये मौके पर ही डूडा विभाग, पूर्ति विभाग अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। स्थानीय पंचायत प्रशासन की औऱ से अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना,लिपिक मदनपाल सिंह,नीरज कुमार,योगेश कुमार,हरीश कुमार आदि मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)