(आतिफ जैदी)
नांगल सोती। उत्तम शुगर मिल बरकातपुर से गन्ना तौल कर लौट रहे किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई, जिसमें ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौत हो गई, सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों के कोई कार्रवाई न करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
गांव चंदोक निवासी अक्षित पुत्र अजेंद्र (25 वर्ष )ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना तौलने
के लिए उत्तम शुगर मिल बरकातपुर पर गया था, मंगलवार की तड़के जैसे ही वह गन्ना तौल कर वापस लौट रहा था तभी मिल के समीप ही अनियंत्रित होकर उसकी ट्रैक्टर -ट्राली नहर में पलट गई, मौके पर पहुंची पुलिस व किसानों ने क्रेन की मदद से किसान को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया, युवक अपने मां-बाप के एकलौता पुत्र था, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)