
मनाया गया इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के जनक डॉक्टर काउंट सीजर मैटी का जन्म दिन
रिर्पोट नसीम अहमद
बुढ़नपुर | आज इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉक्टर काउंट सीजर मैटी के 215 वे जन्म दिवस को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
नगीना रोड धामपुर में हरीश रेस्टोरेंट में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से आए सभी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों ने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के जनक डॉक्टर काउंट सीजर मैटी के 215 वे जन्म दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम सभी चिकित्सकों ने मैटी जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रजल्लित कर और फूल अर्पण करते हुए मैटी जी के चरणों में शत्-शत् नमन किया ।
इस अवसर पर कोटद्वार से डॉ.आर. पी. ने बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथिक की रेमिडी (औषधी ) रंगहीन, गंधहीन एवं स्वादहीन है इसका कोई भी साइड इफेक्ट नही है यह प्योर एन्जाइम है जो हमारे शरीर में रक्त व रस को नियंत्रित करता है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी की औषधियाँ क्रोनिक से क्रोनिक बिमारीयो को ठीक करने में कारगर है। इस शुभ अवसर पर कोटद्वार से डाॅ. वन्दना राजपूत, मेरठ से डॉ. महेश कुमार, सभा के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि रहे डॉ. जशवन्त राय, भारतीय किसान यूनियन ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चौहान, E.H. के डॉ. अमरपाल सिंह, डॉ. कुलवीर सिंह, डॉ. खुशीराम सिंह, डॉ. तुषार भारद्वाज, डॉ. राहुल प्रताप सिंहं डॉ. अमित कुमार, डॉ. मोहित कुमार, डॉ. कपिल देव, डॉ. मंजीत सिंह, डॉ. वालियान, डॉ. कपिल कुमार, डॉ. मोहित कुमार चौहान, डॉ. पूनम कौर, डॉ. गजेन्द्र त्यागी आदि सैकड़ो चिकित्सक मौजूद रहे। एवं मंच का बहुत सुन्दर ढंग से संचालन डॉ. लोकेश प्रजापति ने किया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)