

हर्षोल्लास से परिपूर्ण पर्व लोहड़ी आज बड़े धूमधाम के साथ बाल सदन मोंटेसरी स्कूल में मनाया गया
यह पर्व मुख्यतः पंजाब प्रांत में और देशभर में जहां भी पंजाबी और सिख समाज के लोग बहूलता से रहते हैं वहां मनाया जाता है
इस अवसर पर शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए प्रधान अध्यापिका किरण बाला ने बताया कि यह पर्व सर्दी के समापन और बसंत ऋतु के आगमन के संदर्भ में मनाया जाता है l कुछ एक परंपराओं के अनुसार राजा दक्ष की पुत्री सती की याद में, अथवा जिस परिवार में किसी बच्चे का जन्म होता है या या फिर नई दुल्हन के आगमन के स्वागत के रूप में भी इस पर्व को मनाने की परंपरा है
बाल सदन स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर एस के जौहर और प्रधानाध्यापिका किरण बाला ने के नेतृत्व में सभी शिक्षिकाओं के साथ स्कूल प्रांगण में अग्नि प्रज्वलित कर उसमें गुड तेल रेवड़ी,गज़क, पॉपकॉर्न और मूंगफली की आहुति देकर नाचते गाते हुए आनंद उत्सव के रूप में मनाया गया
शिक्षिकाओं ने गिद्धा नृत्य किया और पंजाबी गीतों पर नृत्य कर पूरे वातावरण को हर्षोल्लाह से भर दिया
प्रबंध समिति की ओर से सभी शिक्षिकाओं को जलपान कराकर लोहड़ी के विशेष व्यंजनों को वितरित किया कार्यक्रम के संयोजन में सभी शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा l कार्यक्रम का संचालन स्कूल कोऑर्डिनेटर वीना शर्मा ने किया और अध्यक्षता किरण बाला ने की
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)









