बिजनौर। युवा कांग्रेस कमेटी जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव का परिणाम जारी हो चुका है। जिला अध्यक्ष पद हेतु तीन प्रत्याशी मैदान में थे। हल्दौर निवासी गौतम सिसोदिया 103 वोटो से विजय घोषित किए गए। इस अवसर पर युवा कांग्रेस कमेटी जनपद बिजनौर के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गौतम सिसोदिया ने अपने सभी मतदाताओं, समर्थकों एवं शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया। परिणाम की घोषणा के बाद कांग्रेस के युवाओं में उत्साह का माहौल बन गया। भारी संख्या में कांग्रेसियों ने, समर्थकों ने एवं शुभचिंतकों ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गौतम सिसोदिया को बधाई।बता दे की गौतम सिसोदिया की जीत से आगामी लोकसभा चुनाव में जनपद बिजनौर की दोनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी को लाभ मिलेगा। गौतम सिसोदिया काफी लंबे समय से कांग्रेस के सक्रिय सदस्य हैं एवं विभिन्न पदों पर विराजमान रहे हैं। इसके अतिरिक्त गौतम सिसोदिया विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं एवं उन संगठनों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी युवाओं में लोकप्रियता व मेहनत से उन्होंने आज यह जीत हासिल की है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)