खेत की परमिशन लेकर ठेकेदार कर रहे हे मिट्टी का अवैध खनन, प्लाटो का भरान कर लाखो के कर रहे वारे न्यारे
नजीबाबाद। तहसील नजीबाबाद क्षेत्र में मिट्टी खनन माफिया एक खेत से दूसरे खेत की अनुमति लेकर अवैध खनन और अवैध भरान में लगे हुए है। रात के अधरे में मिट्टी का अवैध खनन जेसीबी द्वारा चल रहा है। सब कुछ जानकर भी प्रशासन अनजान बना हुआ है। नजीबाबाद के ग्राम कल्हेडी के आसपास एक खेत से दूसरे खेत में मजदूरो द्वारा मिट्टी उठाने की परमिशन पर मिट्टी का खनन करने वाले ठेकेदार कॉलोनियों का भरान करने में जुटे है। इतना ही नही जेसीबी से भरान चल रहा है। सूत्रों की माने तो जलालाबाद के कुछ नामचीन मिट्टी ठेकेदार एक खेत से दूसरे खेत में मिट्टी के खनन की परमिशन लेकर सुबह तड़के जेसीबी द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से कई जगह का भरान कर रहे है। आजाद चौक पर भी मिट्टी का खनन जोरो पर है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)